बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भोपाल मॉल में नमाज अदा करने का किया विरोध

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-08-2022
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भोपाल मॉल में नमाज अदा करने का किया विरोध
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भोपाल मॉल में नमाज अदा करने का किया विरोध

 

 
आवाज द वॉयस /भोपाल

बजरंग दल के सदस्यों ने शनिवार को यहां डीबी सिटी मॉल में मुस्लिम लोगों के एक समूह द्वारा नमाज अदा करने का विरोध करते हुए कहा कि अगर इस प्रथा को नहीं रोका गया तो वे वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
 
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भोपाल के सबसे बड़े मॉल में नमाज अदा करने वाले के समूह पर आपत्ति जताते देखा गया.प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने नमाज पढ़ने वाले 10 से 12 लोगों को पकड़ा है.
 
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले बजरंग दल विभाग साह-संयोजक अभिजीत सिंह राजपूत ने कहा, “हमें पिछले एक महीने से जानकारी मिल रही है कि कुछ लोग डीबी मॉल की दूसरी मंजिल पर नमाज अदा कर रहे हैं. हम आज वहां पहुंचे और 10 से 12 लोगों को नमाज अदा करते हुए फिल्माया.
 
उन्होंने कहा कि बजरंग दल ने डीबी मॉल प्रबंधन से इस बारे में आपत्ति जतानी चाही, लेकिन कोई अधिकारी मौजूद नहीं था.राजपूत ने कहा, हमने मॉल के सुरक्षा प्रमुख से बात की और उन्हें इस प्रथा को रोकने की चेतावनी दी, नहीं तो बजरंग दल के सदस्य हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करेंगे.