रामबन (जम्मू-कश्मीर)
जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में सेना का एक ट्रक करीब 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुई.
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलबीर सिंह ने घटना की पुष्टि की और इसे "बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण" बताया.उन्होंने बताया, “सेना के काफिले का एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया. ट्रक में तीन जवान सवार थे, जिनकी दुर्भाग्यवश मौत हो गई.”
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को निकालने का अभियान शुरू किया गया.
एसएसपी ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना के पीछे यांत्रिक खराबी की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने कहा, “घटनास्थल का निरीक्षण करने पर एक नटबोल्ट मिला है, जो संभवतः वाहन के स्टीयरिंग सिस्टम से जुड़ा हो सकता है.
संभवतः इसी के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. हालांकि, दुर्घटना की अंतिम वजह जांच के बाद ही स्पष्ट होगी.फिलहाल बचाव एवं राहत कार्य जारी है और हादसे से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.