गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में डूब रही महिला को सेना के जवानों ने बचाया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-01-2026
Army personnel rescue a woman drowning in the Brahmaputra river in Guwahati.
Army personnel rescue a woman drowning in the Brahmaputra river in Guwahati.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में गिर गई एक महिला को सेना के जवानों ने डूबने से बचा लिया। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि ‘236 इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट ऑपरेशनल यूनिट (इंजीनियर्स)’ के सैनिक सादिलापुर घाट के पास अपने समुद्री पोतों पर नियमित ड्यूटी पर तैनात थे, तभी बुधवार शाम सरायघाट पुल के नीचे से मदद के लिए चीखें सुनाई दीं।
 
प्रवक्ता के अनुसार, संकेत मिलते ही सेना के जवानों ने तुरंत घाट पर तैनात सुरक्षा नौका को रवाना किया और पीड़िता के पास पहुंचे।
 
महिला को सुरक्षित रूप से नदी से बाहर निकाल लिया गया और बचाव नौका पर ही उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
 
उन्होंने कहा, “समय पर बचा लेने से एक संभावित हादसा टल गया। बाद में महिला की पहचान गुवाहाटी के उलुबाड़ी की निवासी के रूप में हुई।”
 
प्रवक्ता ने बताया कि महिला की स्थिति स्थिर होने के बाद उसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।