आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार दोपहर यहां कालीघाट मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने मंदिर में करीब 15 मिनट बिताए और पूजा-अर्चना की.
मंदिर के बाहर मौजूद कई पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और सुरक्षा बढ़ा दी गई.
शाह ने कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल और साल्ट लेक के पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में भाजपा समर्थित पश्चिम बंग संस्कृति मंच के पंडाल का भी उद्घाटन किया.