पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर देहरादून में अलर्ट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-04-2025
Alert in Dehradun in view of Pahalgam terrorist attack
Alert in Dehradun in view of Pahalgam terrorist attack

 

देहरादून

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून में भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक के निर्देशों पर देहरादून जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। जिले की सीमाओं और आंतरिक मार्गों सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा हर वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और अन्य अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रहकर जांच का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विकासनगर और ऋषिकेश भी अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग की निगरानी कर रहे हैं।