एयर मार्शल सीतापल्ली श्रीनिवास ने ‘एयर ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ (प्रशिक्षण कमान)’ का पदभार संभाला

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-01-2026
Air Marshal Sitapalli Srinivas assumes charge as Air Officer Commanding-in-Chief (Training Command)
Air Marshal Sitapalli Srinivas assumes charge as Air Officer Commanding-in-Chief (Training Command)

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 एयर मार्शल सीतापल्ली श्रीनिवास ने ‘एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (प्रशिक्षण कमान)’ का पदभार संभाल लिया है। वायुसेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
 
एक आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल श्रीनिवास को 13 जून 1987 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू श्रेणी में कमीशन दिया गया था।
 
एयर मार्शल श्रीनिवास 'ए श्रेणी' के ‘क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर’ हैं। उनके पास मिग-21, इस्क्रा, किरण, पीसी-7 एमके II, एचपीटी-32 और माइक्रोलिट एवं अन्य विमानों को उड़ाने का 4,200 घंटे से अधिक का अनुभव है।
 
एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (प्रशिक्षण कमान), चेतक/चीता हेलीकॉप्टर पर द्वितीय पायलट और पेचोरा मिसाइल प्रणाली पर एक वर्गीकृत संचालन अधिकारी भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।
 
एयर मार्शल श्रीनिवास राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय और रक्षा सेवा कर्मी महाविद्यालय से स्नातक हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यताओं में रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर, प्रबंधन अध्ययन में स्नातकोत्तर और रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में विज्ञान स्नातकोत्तर शामिल हैं।