एयर इंडिया को आठ साल से अधिक समय बाद मिला अपना पहला ‘लाइन फिट’ ड्रीमलाइनर विमान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-01-2026
Air India receives its first 'line-fit' Dreamliner aircraft after more than eight years
Air India receives its first 'line-fit' Dreamliner aircraft after more than eight years

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पहली बार ‘लाइन फिट’ बोइंग 787-9 विमान की आपूर्ति हासिल की है। यह आठ साल से अधिक समय में विमानन कंपनी के बेड़े में शामिल होने वाला पहला ‘ड्रीमलाइनर’ भी है।

विमानन उद्योग में ‘लाइन फिट’ का मतलब होता है कि कोई उपकरण, सिस्टम या फीचर विमान के विनिर्माण (असेंबली) की प्रक्रिया के दौरान ही विमान में लगाया जाए, न कि बाद में।
 
अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एयर इंडिया ने सात जनवरी को सिएटल में बोइंग के एवरेट कारखाने में ‘ड्रीमलाइनर’ का स्वामित्व हासिल किया।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा निरीक्षण के बाद इस विमान के अगले कुछ दिन में भारत पहुंचने की उम्मीद है। जनवरी 2022 में निजीकरण के बाद एयर इंडिया द्वारा लिया जाने वाला यह पहला ‘लाइन फिट’ ड्रीमलाइनर है।
 
एयर इंडिया ने आखिरी बार ‘लाइन फिट’ ड्रीमलाइनर अक्टूबर 2017 में हासिल किया था जब विमानन कंपनी सरकार के स्वामित्व में थी।
 
अधिकारी ने बताया कि यह नवीनतम विमान उसका पहला ‘वाइड-बॉडी’ विमान है और 2023 में ऑर्डर किए गए 220 बोइंग विमान में से 52वां विमान है।
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस को पहले ही ‘नैरो-बॉडी’ बोइंग 737-8 के 51 विमान की आपूर्ति मिल चुकी है। इसमें दिसंबर के अंत में शामिल किया गया उसका पहला ‘लाइन फिट’ विमान भी शामिल है।
 
टाटा समूह द्वारा जनवरी 2022 में अधिग्रहण के बाद, एयर इंडिया ने 350 एयरबस और 220 बोइंग विमान का ऑर्डर दिया। एयरबस के ऑर्डर में से 6 ए350 विमान पहले ही एयर इंडिया के बेड़े में शामिल किए जा चुके हैं।