एयर इंडिया ने बोइंग से 30 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-01-2026
Air India places order for 30 aircraft from Boeing
Air India places order for 30 aircraft from Boeing

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 एयर इंडिया ने 30 अतिरिक्त बोइंग विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया है, जिसमें बीस 737-8 और दस 737-10 जेट शामिल हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
 
एयर इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ये 30 विमान वर्ष 2023 में बोइंग को दिए गए 220 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त हैं। इसके साथ ही बोइंग से एयर इंडिया द्वारा ऑर्डर किए गए विमानों की कुल संख्या 250 हो गई है।
 
यह घोषणा विंग्स इंडिया 2026 कार्यक्रम के दौरान की गई, जहां केंद्रीय विमानन उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू भी मौजूद थे।
 
नए ऑर्डर के बाद एयर इंडिया को बोइंग से कुल 198 नए विमान मिलने हैं। अब तक कंपनी को 2023 में दिए गए ऑर्डर में से 52 विमान मिल चुके हैं। इनमें से 51 बोइंग 737-8 विमान उसकी अनुषंगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में शामिल हैं, जबकि एक नया 787-9 विमान एक फरवरी 2026 से मुंबई-फ्रैंकफर्ट मार्ग पर वाणिज्यिक सेवा शुरू करेगा।
 
एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि 30 अतिरिक्त विमानों का यह ऑर्डर कंपनी की दीर्घकालिक बेड़ा रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य एयर इंडिया को एक वैश्विक स्तर की विमानन कंपनी के रूप में स्थापित करना है।