भारत के लिए 'ऑल इनक्लूसिव' होना है एआई का मतलबः प्रधानमंत्री मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
AI means being 'all inclusive' for India: PM Modi
AI means being 'all inclusive' for India: PM Modi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘इंडिया स्टैक’ को समूची दुनिया, खासकर वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए आशा की किरण बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का अर्थ ‘ऑल इनक्लूसिव’ यानी सर्व-समावेशी है।
 
मोदी ने यहां 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025' को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का एआई दृष्टिकोण तीन सिद्धांतों- समतापरक पहुंच, जनसंख्या-स्तर पर कौशल विकास और जिम्मेदार उपयोग पर आधारित है।
 
उन्होंने कहा कि भारत नैतिक एआई के लिए वैश्विक ढांचा तैयार करने के प्रयासों का लगातार समर्थन करता रहा है और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) से जुड़ा उसका अनुभव पूरी दुनिया के लिए उपयोगी हो सकता है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘भारत ने डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के क्षेत्र में जो राह अपनाई है, वही दृष्टिकोण हम एआई में भी अपनाना चाहते हैं। भारत के लिए एआई का अर्थ ‘ऑल इनक्लूसिव’ (सर्व-समावेशी) है।’’
 
‘इंडिया स्टैक’ भारत का डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना ढांचा है जिसमें आधार, यूपीआई, डिजिलॉकर, ई-केवाईसी और ओएनडीसी जैसे डिजिटल मंच शामिल हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षित, पारदर्शी और समावेशी डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है।
 
मोदी ने कहा कि भारत की ताकत केवल उसके बड़े स्तर में नहीं, बल्कि उसके साथ समावेश, जुझारूपन और स्थिरता को जोड़ने में है।