कोलकाता
मध्यप्रदेश में 'कोल्ड्रिफ कफ सिरप' पीने से कथित तौर पर कई बच्चों की मौत की गंभीर घटना के बाद, पश्चिम बंगाल में भी इस दवा पर कड़ा रुख अपनाया गया है। 'बंगाल केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (BCDA)' ने बृहस्पतिवार को राज्य भर के सभी खुदरा और थोक दवा विक्रेताओं को तत्काल प्रभाव से इस सिरप की खरीद-बिक्री रोकने का निर्देश जारी किया है।
बीसीडीए ने अपने परामर्श में सभी विक्रेताओं से कहा है कि वे कोल्ड्रिफ कफ सिरप का स्टॉक न रखें और न ही इसकी आगे कोई बिक्री करें। यह कदम सावधानी के तौर पर उठाया गया है, ताकि राज्य में किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।
बीसीडीए के सचिव पृथ्वी बसु ने बताया,"मध्यप्रदेश की घटना से संबंधित बैच अब तक पश्चिम बंगाल में प्रवेश नहीं कर पाया है, लेकिन एहतियातन हमने सभी दवा विक्रेताओं को इसकी बिक्री पर रोक लगाने की सूचना दे दी है। हमारा मकसद लोगों की सुरक्षा और विश्वास को बनाए रखना है।"
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप से बच्चों की मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अभी इस मामले की जांच चल रही है, लेकिन स्वास्थ्य संगठनों और दवा विक्रेताओं ने पूर्व-सावधानी के तौर पर यह सख्त कदम उठाया है।
राज्य में इस निर्देश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए निगरानी भी की जाएगी।