दिल्ली AIIMS के बाद अब ICMR की वेबसाइट पर हैकर्स की नजर, 1 दिन में 6000 बार किए अटैक

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 06-12-2022
दिल्ली AIIMS के बाद अब ICMR की वेबसाइट पर हैकर्स की नजर, 1 दिन में 6000 बार किए अटैक
दिल्ली AIIMS के बाद अब ICMR की वेबसाइट पर हैकर्स की नजर, 1 दिन में 6000 बार किए अटैक

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
दिल्ली एम्स के सर्वर हैक करने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि साइबर हैकर्स ने अब आईसीएमआर की वेबसाइट पर हमला करना शुरू कर दिया है. एम्स के बाद अब साइबर हमलावरों ने भारत में अन्य स्वास्थ्य और अनुसंधान संगठनों की वेबसाइट और पेशेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम को टारगेट करना शुरू कर दिया है.
 
एनआईसी यानी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के एक सरकारी अधिकारी ने नाम न जाहिर होने देने की शर्त पर बताया कि 30 नवंबर को साइबर हैकर्स ने 24 घंटे की अवधि में आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की वेबसाइट पर 6000 से अधिक बार हमला करने की कोशिश की.
 
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, आईसीएमआर की वेबसाइट पर अटैक करने वाले हमलावरों के विवरण के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि आईसीएमआर की वेबसाइट पर ये हमले हांगकांग स्थित ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस 103.152.220.133 से किए गए थे.
 
हालांकि, साइबर हमलावरों को ब्लॉक कर दिया गया और वे अपने नापाक मंसूबे में सफल नहीं हो सके. अधिकारी ने बताया कि हमने इस बारे में टीम को अलर्ट कर दिया है. अगर फायरवॉल (फायरवॉल सिस्टम को वायरस से सुरक्षित रखने का एक सिक्योरिटी सिस्टम होता) में कुछ खामियां होतीं तो हैकर्स वेबसाइट की सुरक्षा में सेंध लगाने में सफल हो सकते थे.