अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामला: साइबर हमलों के बीच पीड़िता ने भावुक संदेश पोस्ट किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Actress sexual harassment case: Victim posts emotional message amid cyber attacks
Actress sexual harassment case: Victim posts emotional message amid cyber attacks

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 केरल में वर्ष 2017 में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई अभिनेत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट कर उन पर हो रहे साइबर हमलों के खिलाफ आवाज उठाई।
 
यहां की एक अदालत ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता दिलीप को सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए बरी कर दिया था। उसके एक सप्ताह से अधिक समय बाद पीड़िता ने यह पोस्ट लिखा।
 
उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “न तो मैं पीड़िता हूं, न ही मैं ‘सर्वाइवर’ हूं, बस एक साधारण इंसान हूं। मुझे जीने दो।”
 
उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में लिखा, “गलती मुझसे हुई।”
 
अभिनेत्री ने अपना संदर्भ स्पष्ट करते हुए कहा, “उनकी तथाकथित गलती यह थी कि यौन उत्पीड़न के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कानूनी कार्रवाई की।”
 
उन्होंने पोस्ट में कहा, “इसे नियति मानकर मुझे चुप रहना चाहिए था, मानो कुछ हुआ ही न हो। बाद में, अगर वीडियो सामने आ जाता, तो लोगों के यह पूछने पर कि मैंने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई, मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए थी।”