अभिनेता गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-10-2024
Actor Govinda shot, admitted to hospital
Actor Govinda shot, admitted to hospital

 

मुंबई
 
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को मंगलवार सुबह गोली लग गई. उन्हें उनकी ही बंदूक से गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए हैं. यह घटना सुबह 4.45 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार जब अभिनेता गोविंदा कहीं जाने के लिए बाहर निकल रहे थे. कथित तौर पर एक्टर अपनी ही बंदूक को संभालते समय मिस फायर कर बैठे, जिससे उनके पैर में गोली लग गई.
 
घटना के बाद तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.अभिनेता गोविंदा को फिलहाल इलाज के लिए सीआरआईटीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.गोविंदा के साथ हुई इस घटना की जानकारी सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए.
 
लोग उनकी सलामती के लिए दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि गोविंदा ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किए हैं. वह 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'छोटे सरकार', 'हद कर दी आपने' जैसी फिल्मों में बतौर मेन लीड काम कर चुके हैं.  बीते 5 सालों से वह फिल्मों से दूर हैं. वर्तमान में वह राजनीतिक दल शिवसेना के साथ हैं इससे पहले वो कांग्रेस में थे.