2000 रुपये के कुल 6,099 करोड़ रुपये के नोट अब भी चलन में: आरबीआई

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 01-07-2025
A total of Rs 6,099 crore of 2,000 rupee notes are still in circulation: RBI
A total of Rs 6,099 crore of 2,000 rupee notes are still in circulation: RBI

 

मुंबई

भारतीय रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोट वापस लेने के दो साल बाद भी इस मूल्यवर्ग के कुल 6,099 करोड़ रुपये के नोट अब भी चलन में हैं। आधिकारिक आंकड़ों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
 
रिजर्व बैंक के मुताबिक, 2000 रुपये के बैंक नोट कानूनी रूप से वैध बने हुए हैं।
 
केंद्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
 
आरबीआई ने बयान में कहा कि चलन में 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 30 जून, 2025 को घटकर 6,099 करोड़ रुपये रह गया है।
 
जब 19 मई, 2023 को इस नोटों को वापस लेने की घोषणा हुई थी, तब ऐसे कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे।
 
केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2000 रुपये के नोटों में से 98.29 प्रतिशत वापस आ चुके हैं।’’
 
ऐसे बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। यह सुविधा अब भी भारतीय रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।
 
इसके अलावा भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेजे जा सकते हैं, ताकि उन्हें प्रेषक के बैंक खातों में जमा किया जा सके।