A drone was recovered from a field in Poonch district of Jammu and Kashmir.
                                
                                    
	आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
	
	
	 
	जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर स्थित एक गांव में खेत से मंगलवार को ड्रोन बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
	 
	अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने सखी मैदान गांव से बरामद किया जो नियंत्रण रेखा (एलओसी) से हवाई दूरी के हिसाब से लगभग छह किलोमीटर दूर स्थित है।
	 
	खेत में ड्रोन के संबंध में सूचना मिलने के बाद एसओजी टीम को गांव भेजा गया।
	 
	अधिकारियों ने बताया कि बाद में ड्रोन को जब्त कर लिया गया और पुलिस ने इसके यहां पहुंचने के स्रोतों की जांच शुरू कर दी।