समस्तीपुर में भाजपा सदस्य की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष निलंबित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-12-2025
A BJP member was shot dead in Samastipur; the station house officer has been suspended.
A BJP member was shot dead in Samastipur; the station house officer has been suspended.

 

समस्तीपुर

बिहार के समस्तीपुर जिले में भाजपा के एक सदस्य रूपक साहनी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम रूपक साहनी अपनी दुकान में मौजूद थे, जो खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर में है। तभी एक एसयूवी में आए हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई मानी जा रही है।घटना के बाद कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि रूपक साहनी को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।