घर बैठे ऐसे ले सकते है मुफ्त में ‘संजीवनी’ इलाज

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 08-05-2021
घर बैठे ऐसे ले सकते है मुफ्त में ‘संजीवनी’ इलाज
घर बैठे ऐसे ले सकते है मुफ्त में ‘संजीवनी’ इलाज

 

 फिजिशियन, मनोचिकित्‍सक, महिला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग और दंत चिकित्‍सक देते है सलाह

शाहनवाज आलम / गुरुग्राम (हरियाणा)

कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है.  ऐसे कई लोग है, जो भले ही कोरोना संक्रमित नहीं है, लेकिन खांसी, बुखार, शरीर में दर्द और अन्‍य सामान्‍य बीमारियों से शिकार हो रहे है. 
 
अस्‍पतालों में सामान्‍य ओपीडी नहीं चलने के कारण उन्‍हें परेशानी हो रही है.  वहीं, कई लोग निजी अस्‍पतालों के डॉक्‍टरों से टेलीमेडिसीन के जरिये सलाह ले रहे है, लेकिन इसके लिए उन्‍हें 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक चुकाने होते है और दवाई का खर्च अलग.  मरीजों की जेब पर अतिरिक्‍त भार नहीं पड़े, इसके लिए हरियाणा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से टेलीमेडिसीन सेवा ‘ई-संजीवनी ओपीडी’ शुरू की गई है.  इससे घर बैठे मुफ्त में नामचीन फिजिशियन से सलाह ले सकते है.
 
ई-संजीवनी ओपीडी की नोडल अधिकारी डॉ. ईशा नारंग का कहना है कि इसमें अलग-अलग जिलों के फिजिशियन, मनोचिकित्‍सक, महिला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग और दंत चिकित्‍सक की सेवाएं ले सकते है. जनरल ओपीडी और महिला रोग विशेषज्ञ ओपीडी सोमवार से शनिवार तक सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और फिर दोपहर तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलती है. 
 
इसमें ओपीडी शुरू होने से 15 मिनट पहले से ऑनलाइन टोकन मिलना शुरू हो जाता है और मरीजों की संख्‍या के आधार पर पूरे प्रदेश के डॉक्‍टरों को ऑटोमैटिक तरीके से पेशेंट अलॉट किए जाते है.
 
 
ऐसे उठाए ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ

  • -गूगल प्‍ले स्‍टोर से ई-संजीवनी ओपीडी ऐप डाउनलोड करना होगा
  • -अपने मोबाइल नंबर से रजिस्‍टर करना होगा. 
  • - इसमें समय पर ही लॉग-इन कर सकते है
  • -ऐप खोलने पर हरियाणा चयन करने के बाद आपको अपना नाम, पता भरना होगा
  • - इसके बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा
  • -ऐप पर दोबारा जाकर पेशेंट लॉगइन करना होगा
  • - इसमें मोबाइल नंबर और टोकन नंबर भरना होगा 
  • -इसके बाद कंप्‍यूटर ऑटोमैटिक आपको किसी डॉक्‍टर से जोड़ देगा.
  • - डॉक्‍टर से जुड़ने के बाद आपको ग्रीन बटन दबाकर वीडियो कॉल करना होगा
  • - संबंधित डॉक्‍टर से आप अपनी समस्‍या बता सकते है
  • -डॉक्‍टर जानकारी लेने के बाद आपको दवाइयां लिख देगा
  • - यह दवाइयां आपको पेशेंट प्रोफाइल के अंतगर्त मिलेगी
  • - यहां लॉगइन करने के लिए मोबाइल नंबर देना होगा
  • -पेशेंट प्रोफाइल में लॉगइन करने के बाद आपको टेस्‍ट और दवाइयों की जानकारी मिल जाएगी
  • - यदि कोई दिक्‍कत है तो आप दोबारा संपर्क कर सकते है