देश में कोविड के 2,468 नए मामले दर्ज, 17 मौतें

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-10-2022
देश में कोविड के 2,468 नए मामले दर्ज, 17 मौतें
देश में कोविड के 2,468 नए मामले दर्ज, 17 मौतें

 

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,468 नए मामले दर्ज किए, जबकि पिछले दिन 1,968 कोविड मामले दर्ज किए गए थे. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी. इसी अवधि में देश में 17 और कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की गईं, जिससे राष्ट्रीय मृत्युदर 5,28,733 तक जा पहुंची.

इस समय 33,318 सक्रिय मामले हैं, जो देश के कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 3,731 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,40,39,883 हो गई. भारत की दैनिक संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत बताई गई है, जबकि साप्ताहिक दर 1.32 प्रतिशत है. 

इसी अवधि में देशभर में कुल 1,87,511 टेस्ट किए गए, जिसकी कुल संख्या बढ़कर 89.61 करोड़ से अधिक हो गई. बुधवार सुबह तक देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 218.83 करोड़ से अधिक हो गया. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 4.10 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गई है.