कोविड का जोर थमा, सक्रिय मामले 187 दिनों में सबसे कम

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कोविड का जोर थमा
कोविड का जोर थमा

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

भारत ने कोविड का जोर कम हो रहा है. पिछले 24घंटों में 31,923 नए मामले दर्ज किए गए. गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.केरल में कल 19,675 नए मामले रिकार्ड किए गए. भारत की कुल मरीजों की संख्या 3,35,63,421 तक पहुंच गई है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,01,604 हो गई है. यहे 187दिनों में सबसे कम है.

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों का प्रतिशत 0.90  है. मार्च 2020के बाद सबसे कम है.इस बीच, दैनिक सकारात्मकता दर 2.09प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय ने कहा कि लगातार 24वें दिन 3फीसदी से भी कम रहा. साथ ही साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी घटकर 2.11फीसदी रह गई है. पिछले 90दिनों से 3फीसदी से भी कम है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 3,28,15,731 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें से 31,990 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हो चुके हैं.देश ने मार्च 2020 के बाद से अब तक की सबसे अधिक वसूली की सूचना दी और यह वर्तमान में 97.77प्रतिशत है.

282 नई मौतों के साथ कोविड-19की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,46,050 हो गया. मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.टेस्ट क्षमता को भी बढ़ाया गया है. भारत में कुल 55.83 करोड़ कोविड-19परीक्षण किए गए हैं.