आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मेटा (Meta) ने आधिकारिक रूप से WhatsApp पर विज्ञापन (Ads) दिखाने की घोषणा कर दी है, जो प्लेटफ़ॉर्म की रणनीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. कंपनी ने बताया कि ये विज्ञापन "Updates" टैब में दिखेंगे, जहां यूज़र्स चैनल्स (Channels) और स्टेटस (Status) अपडेट्स देखते हैं. मेटा की रिपोर्ट के अनुसार, हर दिन 1.5 अरब लोग दुनिया भर में Updates टैब का इस्तेमाल करते हैं, जो इस फैसले को एक बड़ा व्यावसायिक कदम बनाता है.
क्या हैं WhatsApp के नए फीचर्स?
1. स्टेटस में विज्ञापन (Ads in Status)
अब बिजनेस अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रचार स्टेटस सेक्शन में कर सकेंगे। इससे यूज़र्स को नए बिजनेस खोजने और सीधे उनसे बातचीत शुरू करने का मौका मिलेगा.
2. प्रमोटेड चैनल्स (Promoted Channels)
चैनल एडमिन्स अब अपने चैनल को डायरेक्टरी में प्रमोट कर पाएंगे, जिससे उनका कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और चैनल की पहुंच बढ़ेगी.
3. पेड चैनल सब्सक्रिप्शन (Paid Channel Subscriptions)
यूज़र्स अपने पसंदीदा चैनलों से एक्सक्लूसिव अपडेट्स पाने के लिए मासिक शुल्क अदा कर सकेंगे। इससे कंटेंट क्रिएटर्स को एक नया कमाई का जरिया मिलेगा.
4. सीमित टार्गेटिंग (Targeting with limited info):
WhatsApp उपयोगकर्ता की शहर, देश, भाषा, फॉलो किए गए चैनलों और पिछले विज्ञापन इंटरैक्शन के आधार पर ही विज्ञापन दिखाएगा.
WhatsApp उपयोगकर्ताओं पर क्या प्रभाव?
पर्सनल चैट्स, कॉल्स और स्टेटस अपडेट्स पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. यूज़र्स के फोन नंबर विज्ञापनदाताओं के साथ साझा नहीं किए जाएंगे. यदि यूज़र ने अपना WhatsApp खाता Meta Accounts Center से लिंक किया है, तो उन्हें Meta के अन्य प्लेटफार्म्स के आधार पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
मेटा का कहना है कि यह नया फीचर सिर्फ "Updates" टैब तक ही सीमित रहेगा। पर्सनल चैट्स में कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा, जिससे आम यूज़र्स के अनुभव में कोई बदलाव नहीं होगा. इन सुविधाओं को मेटा धीरे-धीरे लागू करेगा, और अगले कुछ महीनों में यह फीचर्स सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
Disclaimer : WhatsApp अब न सिर्फ एक चैटिंग ऐप है, बल्कि धीरे-धीरे बिजनेस, कंटेंट और सब्सक्रिप्शन आधारित प्लेटफॉर्म की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हालांकि, मेटा का ज़ोर इस बात पर है कि यूज़र्स की गोपनीयता और अनुभव प्रभावित नहीं होंगे.