Daftar.com and Shivalik partner to build a future-ready smart corporate campus in Mohali
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत की प्रमुख AI-संचालित कमर्शियल रियल एस्टेट कंपनी Daftar.com ने तकनीकी क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी Shivalik के साथ साझेदारी की घोषणा की है. यह साझेदारी मोहाली में बनने वाले उनके नए स्मार्ट कॉर्पोरेट कैंपस को लेकर है, जो आधुनिक बिज़नेस जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.
Daftar.com और Shivalik के इस मिलन से एक अत्याधुनिक, ऊर्जा-कुशल और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी जा रही है, जो MSMEs, स्टार्टअप्स और कोवर्किंग प्रोवाइडर्स के लिए एक बेहतरीन वर्कस्पेस प्रदान करेगा. लगभग 1 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में फैले इस कैंपस को फुली ऑटोमेटेड, जीरो-ब्रोकरज सुविधा के रूप में विकसित किया जा रहा है.
शिवालिक निभाएगा तकनीकी सलाहकार की भूमिका
Shivalik इस परियोजना में तकनीकी सलाहकार के रूप में कार्य करेगा, जहां उनकी भूमिका उन्नत पावर डिस्ट्रीब्यूशन, रियल-टाइम एनर्जी मॉनिटरिंग सिस्टम और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को लागू करने की होगी। शिवालिक की विशेषज्ञता इस बात को सुनिश्चित करेगी कि कैंपस न केवल आधुनिक तकनीक से लैस हो, बल्कि वैश्विक स्मार्ट बिल्डिंग मानकों के अनुरूप भी तैयार हो.
Daftar.com के एक अधिकारी ने बताया, “हम एक फ्यूचर-रेडी वर्कस्पेस इकोसिस्टम बना रहे हैं और Shivalik की विशेषज्ञता इस दिशा में हमारा आत्मविश्वास बढ़ाती है। यह साझेदारी हमारे सही दिशा में कदम रखने का प्रमाण है.”
एक कदम स्मार्ट, एनर्जी एफिशिएंट बिज़नेस स्पेस की ओर
यह साझेदारी सिर्फ एक बिल्डिंग को बिजली देने भर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत के तेजी से बढ़ते बिजनेस इकोसिस्टम को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक, ऊर्जा-कुशल वर्किंग एनवायरनमेंट की स्थापना का हिस्सा है. इस स्मार्ट कैंपस में ऊर्जा की बचत, ऑटोमेटेड सिस्टम्स और लचीलापन एक साथ देखने को मिलेगा.
Daftar.com और Shivalik — दो इनोवेशन लीडर्स
Daftar.com अपने AI-ड्रिवन, जीरो-ब्रोकरज मॉडल के लिए मशहूर है, जो स्टार्टअप्स और एंटरप्राइजेज को पारदर्शी और लचीले लीजिंग ऑप्शन देता है. परंपरागत रियल एस्टेट के विपरीत, यह कंपनी तकनीक के ज़रिए व्यवसायों को उनकी ज़रूरत के अनुसार स्पेस ढूंढ़ने और प्रबंधित करने में मदद करती है.
वहीं Shivalik, पावर ऑटोमेशन, स्मार्ट बिल्डिंग टेक्नोलॉजी और एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम्स में भारत की अग्रणी कंपनियों में शुमार है। इनके द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पहले भी कई परियोजनाओं में सफल साबित हो चुके हैं.
Daftar.com और Shivalik की यह साझेदारी न केवल एक स्मार्ट कैंपस की नींव है, बल्कि यह भारत के उभरते कारोबारी परिदृश्य के अनुरूप एक सशक्त और लचीला वर्कस्पेस इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में एक अहम पहल है. आने वाले समय में यह मोहाली कैंपस देश में स्मार्ट कॉर्पोरेट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक मिसाल बन सकता है.