टेस्ला मॉडल Y भारत में लॉन्च, कीमतें ₹59.89 लाख से शुरू – जानिए वेरिएंट वाइज़ डिटेल्स

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-07-2025
Tesla Model Y launched in India,
Tesla Model Y launched in India,

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मॉडल को दो वेरिएंट्स में पेश किया है – रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज RWD। RWD वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख रखी गई है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत ₹67.89 लाख तय की गई है. ऑन-रोड कीमतों की बात करें तो RWD वर्जन ₹61.07 लाख और लॉन्ग रेंज ₹69.15 लाख तक पहुंचेगी। इसमें ₹50,000 का एडमिनिस्ट्रेशन और सर्विस फ़ीस शामिल है, जिस पर 18% GST भी लागू होता है.

टेस्ला भारत में कई कस्टमाइज़ेशन और ऐड-ऑन विकल्प भी दे रही है. उदाहरण के तौर पर, यदि कोई ग्राहक Full Self Driving (FSD) फीचर को जोड़ना चाहता है तो उसे ₹6 लाख अतिरिक्त खर्च करने होंगे.

भारत में टेस्ला Model Y की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की तुलना में काफी अधिक है. अमेरिका में इसकी कीमत लगभग ₹38.63 लाख (USD 44,990), चीन में ₹31.57 लाख (263,500 युआन) और जर्मनी में ₹46.09 लाख (45,970 यूरो) है। भारत में बढ़ी हुई कीमत का मुख्य कारण भारी इंपोर्ट टैक्स और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट है.

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो RWD वेरिएंट को भारत में दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ पेश किया जा रहा है – 60 kWh और 75 kWh। 60 kWh बैटरी के साथ WLTP सर्टिफाइड रेंज 500 किमी बताई गई है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की रेंज देने का दावा करता है. कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो लगभग 295 हॉर्सपावर की ताकत देती है.

फीचर्स के मामले में भी Model Y काफी प्रीमियम है. इसमें 15.4-इंच का फ्रंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, 8-इंच रियर स्क्रीन, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19-इंच क्रॉसफ्लो अलॉय व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ग्राहक इस कार को 7 एक्सटीरियर रंगों और 2 इंटीरियर थीम्स में चुन सकते हैं.

 

टेस्ला Model Y की यह लॉन्च भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को नया आयाम देने वाली है. अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय ग्राहक इस लग्ज़री EV को कितना अपनाते हैं, खासकर जब इसकी कीमत और FSD जैसे फीचर्स को ध्यान में रखा जाए.