जर्मनी में भारतीय फिल्म महोत्सव स्टटगार्ट के दौरान ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को मिला सम्मान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 28-07-2025
'Zero Se Restart' honoured at Indian Film Festival Stuttgart in Germany
'Zero Se Restart' honoured at Indian Film Festival Stuttgart in Germany

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

विधु विनोद चोपड़ा की डॉक्यूमेंट्री ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को जर्मनी के स्टटगार्ट में 22वें भारतीय फिल्म महोत्सव में ‘जर्मन स्टार ऑफ इंडिया 2025’ (दर्शक पुरस्कार) से सम्मानित किया गया.
 
विज्ञप्ति के अनुसार, दर्शकों के वोट पर आधारित यह पुरस्कार किसी फीचर फिल्म के लिए मनोरंजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देता है.
 
जसकुंवर सिंह कोहली द्वारा संपादित और निर्देशित ‘जीरो से रीस्टार्ट’ चोपड़ा के निर्देशन वाली फिल्म ‘12वीं फेल’ के निर्माण पर आधारित एक ‘डॉक्यूमेंट्री’ है.
 
फिल्म ‘12 फेल’ 2023 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई और यह फिल्म सफल रही.
 
यह फिल्म भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म थी, जो एक गरीब परिवार से होने के बावजूद एक नौकरशाह बन गए.
 
चोपड़ा ने कहा कि वह जर्मनी से मिली प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं.