कब रिलीज होगी आलिया भट्ट-स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-10-2021
आलिया भट्ट-स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘
आलिया भट्ट-स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

अभिनेत्री आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ अगले साल 6जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है.आलिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है. इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन भी हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

आलिया ने लिखा,‘‘आपके लिए मेरे दिल और आत्मा का एक हिस्सा, गंगूबाई काठियावाड़ी 6जनवरी, 2022को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.‘‘दरअसल,‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की ‘मैडम‘ गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है. हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई‘ के एक अध्याय पर आधारित है.