Vicky and Katrina name their son Vihaan, Aditya Dhar says life has come full circle
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने नवजात बेटे का नाम ‘विहान कौशल’ रखा है। जैसे ही इस नाम का खुलासा हुआ, फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर ने इस पर एक भावुक और खास प्रतिक्रिया दी, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
कैटरीना और विक्की ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर कर अपने बेटे के नाम की घोषणा की। तस्वीर में कैटरीना और विक्की के हाथों के बीच उनके बेटे का नन्हा-सा हाथ नजर आया। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “हमारी रोशनी की किरण—विहान कौशल। दुआएं कबूल हुईं, ज़िंदगी खूबसूरत है। हमारा संसार एक पल में बदल गया।”
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य धर ने लिखा, “मेरे विक्कू… स्क्रीन पर मेजर विहान शेरगिल को जीवंत करने से लेकर अब अपने हाथों में छोटे विहान को थामने तक—वाकई ज़िंदगी ने पूरा चक्कर पूरा कर लिया है।” उन्होंने इस प्यारे संयोग को बेहद खास बताया और कपल को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
दरअसल, ‘विहान’ नाम का कनेक्शन विक्की कौशल के उस किरदार से जुड़ता है, जिसने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया था। 2019 में आई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा।
जैसे ही बेटे का नाम सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस संयोग पर प्रतिक्रिया दी। कई यूज़र्स ने लिखा कि उन्होंने अपने बच्चों का नाम भी ‘उरी’ से प्रेरित होकर विहान रखा था, ऐसे में विक्की का अपने बेटे को यही नाम देना बेहद भावुक पल है।
गौरतलब है कि कैटरीना और विक्की नवंबर 2025 में माता-पिता बने थे। उन्होंने अपने बेटे के जन्म की जानकारी भी सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की थी। दोनों की शादी दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में हुई थी। आज यह कपल अपने नए सफर की शुरुआत बेटे विहान के साथ कर रहा है, जिसे फैंस ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं।