अगले वर्ष 16 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म ‘राहु केतु’

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 17-11-2025
The film 'Rahu Ketu' will be released on January 16 next year.
The film 'Rahu Ketu' will be released on January 16 next year.

 

नयी दिल्ली

फिल्म ‘फुकरे’ में साथ नजर आए पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी अब 16 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ में फिर साथ दिखेगी।
 
फिल्म का निर्माण ‘जी स्टूडियो’ और ‘बीलिव प्रोडक्शंस’ द्वारा किया गया है। ‘फुकरे’ फिल्म से प्रसिद्धि हासिल करने वाले विपुल विग द्वारा निर्देशित और लिखित ‘राहु केतु’ में शालिनी पांडे भी प्रमुख भूमिका में हैं।
 
‘जी स्टूडियोज’ के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) उमेश कुमार बंसल ने एक बयान में कहा, " 'राहु केतु' एक मजेदार मोड़ के साथ हमारी सांस्कृतिक मान्यताओं को छूती है और ऐसे मुख्य कलाकारों को एक साथ लाती है जिन्हें उनकी ‘कॉमिक टाइमिंग’ के लिए पसंद किया जाता है। हमें एक ऐसी फिल्म के निर्माण का हिस्सा बनने पर गर्व है जो कॉमेडी शैली को मौलिकता, प्रासंगिकता और दिल से आगे बढ़ाती है।"
 
‘बीलिव प्रोडक्शंस’ के निर्माता सूरज सिंह ने कहा, "शुरुआत से ही हमें पता था कि 'राहु केतु' को एक ऐसी टीम की जरूरत है जो दिल, व्यंग्य और पैमाने का संतुलन बना सके। यह फिल्म दर्शकों को अनुभव करने के लिए कुछ नया देती है।’’
 
"राहु केतु" में पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी नजर आएंगे।