सुनील शेट्टी बोले,अगर मेरा किरदार जिंदा होता तो ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा जरूर बनता

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-01-2026
Suniel Shetty said,
Suniel Shetty said, "If my character were alive, I would definitely be a part of 'Border 2'."

 

मुंबई

अभिनेता सुनील शेट्टी ने जे. पी. दत्ता की 1997 में आई सुपरहिट युद्ध फिल्म ‘बॉर्डर’ को अपने करियर के सबसे अहम और यादगार अनुभवों में से एक बताया है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म के मूल संस्करण में उनके किरदार की शहादत न हुई होती, तो वह आगामी सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में दोबारा उसी भूमिका में लौटते।

64 वर्षीय अभिनेता सोमवार शाम ‘जाते हुए लम्हों’ गाने के लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यह गीत मूल ‘बॉर्डर’ फिल्म के लोकप्रिय गाने का रीमेक है और इसे ‘बॉर्डर 2’ में शामिल किया गया है, जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

सुनील शेट्टी ने बताया कि ‘बॉर्डर’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से बेहद गहरा अनुभव था। उन्होंने कहा, “मैं इस फिल्म को कभी नहीं भूल सकता। जब मुझे कैप्टन भैरों सिंह का किरदार ऑफर हुआ था, तो मैं डर गया था। किसी काल्पनिक किरदार को निभाना आसान होता है, लेकिन असली जीवन के नायक को पर्दे पर उतारना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।”

फिल्म में सुनील शेट्टी ने कैप्टन भैरों सिंह, एक जांबाज़ भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध से प्रेरित इस कहानी में अंत में शहीद हो जाते हैं। उन्होंने कहा, “जब मुझे अपने किरदार के शहीद होने का सीन मिला, तो मैं खुश था। देश के लिए मरना गर्व की बात है। लेकिन पहली बार मन में यह ख्याल भी आया कि अगर मैं ‘बॉर्डर’ में जिंदा होता, तो आज ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा होता। वर्दी पहनने की इच्छा मेरे अंदर हमेशा रही है।”

अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल एक बार फिर लौट रहे हैं। फिल्म में नए चेहरों के रूप में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान को यह अवसर देने के लिए निर्देशक जे. पी. दत्ता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ‘तड़प’ से डेब्यू करने के बाद यह अहान की दूसरी फिल्म है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना अपने आप में खास है। “दूसरी ही फिल्म में एक नेवल ऑफिसर का किरदार निभाना, वह भी भारतीय सिनेमा में शुरुआती नौसेना अधिकारियों में से एक के रूप में—यह वाकई गर्व की बात है,” उन्होंने कहा।

अहान शेट्टी ने भी फिल्म को अपने लिए बेहद खास बताया और अपने माता-पिता व सह-कलाकारों का धन्यवाद किया। उन्होंने सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को अपना बड़ा सहारा बताया।

भूषण कुमार, जे. पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित ‘बॉर्डर 2’ में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अनन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी।