आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
बॉलीवुड निर्देशक, संजय लीला भंसाली की महान कृति 'देवदास' ने बुधवार को 21 साल पूरे कर लिए. उपन्यासकार शरत चंद्र राय की इसी नाम की प्रसिद्ध पुस्तक पर आधारित, भंसाली की 'देवदास' में कई स्टार कलाकार थे जिनमें सुपरस्टार शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और धक धक गर्ल, माधुरी दीक्षित नेने शामिल थीं.
यह फिल्म आज भी दर्शकों के जेहन में बसी हुई है और इसे भंसाली की सर्वश्रेष्ठ कला कृतियों में से एक माना जाता है. फिल्म की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर आइए शाहरुख-ऐश्वर्या अभिनीत फिल्म के कुछ प्रतिष्ठित संवादों पर एक नजर डालते हैं.
1. शाहरुख खान: "कौन बकवास बर्दाश्त करने को पीता है, हम तो पीते हैं कि यहां पर बैठ सके, तुम्हें देख सके, तुम्हें बर्दाश्त कर सके."
2. शाहरुख खान: "बाबूजी ने कहा गांव छोड़ दो, सब ने कहा पारो को छोड़ दो, पारो ने कहा शराब छोड़ दो, आज तुमने कह दिया हवेली छोड़ दो, एक दिन आएगा जब वो कहेगा, दुनिया ही छोड़ दो."
3. माधुरी: "हर दुख आने वाले सुख की चिट्ठी होती है... और हर नुक्सान होने वाले फायदे का इशारा."
4. शाहरुख खान: "प्यार का करोबार तो बहुत बार किया है, मगर प्यार सिर्फ एक बार."
5. ऐश्वर्या: "यूं नज़र की बात है और दिल चुरा गए... हम तो समझे लेकिन, आप तो धड़कन सुना गए."
6. शाहरुख खान: "औरत मां होती है, बहन होती है, पत्नी होती है, दोस्त होती है... और जब वो कुछ नहीं होती, तो तवायफ होती है."
7. शाहरुख खान: "एक बात होती थी तब तुम बहुत याद आती थी...(कब)...जब जब मैं सांस लेता था तब तब."
8. शाहरुख खान: "अपने हिस्से की जिंदगी तो हम जी चुके चुन्नी बाबू, अब तो बस धड़कनों का मजा लेते हैं... क्या कहें ये दुनिया वालों को, आखिरी सांस पर भी एतराज करते हैं."
9. जैकी श्रॉफ: "जहां 'ख' से खुश होकर जीना चाहिए वहां 'ख' से इतने खामोश बैठे हो, अरे 'ख' से इतने खोये हो, कि पता ही नहीं चलता कि आप घर पर हो."
10. शाहरुख खान: "कितनी आसानी से गिनाव दिया कि तुम्हें हर पल मेरी याद आती थी...लेकिन ये नहीं सोचा कि उन पलों में बीता तो मैं ही था...दिया तुम जलती थी...पर जलता तो मैं हाय था."
उन फिल्मों के विपरीत, जिनका अंत सुखद होता है, 'देवदास' का मुख्य आकर्षण इसका दुखद अंत था. एक प्रेमी की अपनी प्रेमिका को आखिरी बार देखने की चाहत, जब वह अपनी 'पारो' की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर मर जाता है, लोगों के दिलों में बिना रुके रहती है. 'देवदास' की त्रासदी पूरी तरह से अविस्मरणीय थी.
देवदास के रूप में शाहरुख, पारो के रूप में ऐश्वर्या और चंद्रमुखी के रूप में माधुरी, तीनों ने एक बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया। फिल्म में मुख्य कलाकारों के अलावा किरण खेर, जैकी श्रॉफ, स्मिता जयकर और जया भट्टाचार्य सभी ने सराहनीय काम किया.