आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। इस बार उनका नाम अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें नोटिस भेजते हुए 24 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है।
भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में टॉलीवुड अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती पहले ही ईडी दफ्तर में पेश हो चुकी हैं। वहीं, अभिनेता अंकुश हाजरा भी मंगलवार को अदालत में हाज़िर हुए। इसके अलावा, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर युवराज सिंह को भी तलब किया गया है।
सोनू सूद हाल ही में एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘माधव गज राजा’ में दिखाई दिए थे। इससे पहले वह जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ में नज़र आए थे, जिसमें दिव्येंदु भट्टाचार्य और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में थे।
अभिनय करियर की शुरुआत सोनू ने 1999 में तमिल फिल्म ‘कुमार’ से की थी। भारती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनू के साथ रियाज खान और लैला ने भी अभिनय किया था।