सोहा–कुणाल की बेटी इनाया हुई 8 साल की, ‘मामी’ करीना ने शेयर की प्यारी तस्वीरें

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-09-2025
Soha-Kunal's daughter Inaaya turns 8, 'maami' Kareena shares adorable pictures
Soha-Kunal's daughter Inaaya turns 8, 'maami' Kareena shares adorable pictures

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
बॉलीवुड अभिनेता सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया ने सोमवार को अपना आठवां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर सोहा और उनके परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर इनाया की प्यारी तस्वीरें साझा कीं.
 
सोहा ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जो अभिभावक बनने के अनुभव को बखूबी बयान करता है. उन्होंने लिखा,
“8 बार सूरज के चक्कर लगा लिए, लेकिन अभी तक पूरी नींद नहीं मिली. #happybirthdaytous.”
 
सोहा ने इनाया की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें एक तस्वीर में कुणाल इनाया को गोद में लिए सोते हुए नज़र आ रहे हैं.
 
इनाया को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ उनकी ‘मामी’ करीना कपूर खान से भी मिलीं. करीना ने इंस्टाग्राम पर इनाया की दो प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में इनाया अपने मामू सैफ अली खान के साथ पोज़ देती दिखीं, जबकि दूसरी तस्वीर करीना, इनाया और जेह के बीच बिताए गए एक प्यारे पल की थी।
करीना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,“हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस इनाया… दुनिया की सारी खुशियाँ और ढेर सारा ‘नॉट शुगर फ्री’ केक मिले तुम्हें। @kunalkemmu @sakpataudi.”
 
गौरतलब है कि सोहा, पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। सोहा ने 25 जनवरी 2015 को अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की थी और 29 सितम्बर 2017 को इनाया का जन्म हुआ.
 
एएनआई को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कुणाल ने आज के दौर में पैरेंटिंग के अपने तरीकों के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि तकनीक, शोहरत और लगातार मौजूद रहने वाले पपराज़ी के बीच वह अपनी बेटी को कैसे आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
 
कुणाल ने कहा, “मैं चाहता हूं कि वह अपनी ज़िंदगी पूरी तरह जी सके — वो सब अनुभव कर सके जो मैंने नहीं किए। मैं चाहता हूं कि वह यात्रा करे, बाइक चलाए, डाइविंग करे, पहाड़ चढ़े और बस ज़िंदगी का हर अनुभव ले.”
 
जब उनसे पपराज़ी की मौजूदगी से निपटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये अब ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है… सौभाग्य से हम उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं जहां ये डरावना हो जाए। हां, कभी-कभी जब वे ज़ूम लेंस से दूर से तस्वीरें लेते हैं तो ये थोड़ा असहज कर देता है.