‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ में वापसी फैंस के लिए है: शिल्पा शिंदे, आसिफ शेख ने दिए नए ट्विस्ट

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
Shilpa Shinde and Aasif Sheikh return in ‘Bhabiji Ghar Par Hain 2.0’, adding new twists for the fans.
Shilpa Shinde and Aasif Sheikh return in ‘Bhabiji Ghar Par Hain 2.0’, adding new twists for the fans.

 

मुंबई:

लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं!’ एक नए अवतार ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ के साथ वापसी के लिए तैयार है। इस नए सीज़न को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, क्योंकि लगभग एक दशक बाद अभिनेत्री शिल्पा शिंदे शो में अंगूरी भाभी के अपने चर्चित किरदार में लौट रही हैं।

शो का हाल ही में जारी प्रोमो दर्शकों को एक नए और रहस्यमय माहौल से रूबरू कराता है। इस बार कहानी घूंघटगंज नाम के कस्बे में सेट की गई है, जहां कॉमेडी के साथ हॉरर और सस्पेंस का तड़का भी देखने को मिलेगा। प्रोमो में नकाबपोश महिला की मूर्ति और शिल्पा शिंदे का मशहूर डायलॉग “सही पकड़े हैं” फैंस की पुरानी यादें ताज़ा कर देता है।

करीब दस साल बाद शो में लौटने पर शिल्पा शिंदे ने कहा कि यह वापसी पूरी तरह दर्शकों के लिए है।उन्होंने ANI से कहा, “दस साल किसी भी कलाकार की ज़िंदगी में बहुत लंबा वक्त होता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दोबारा इस किरदार में लौटूंगी। आज अगर ‘भाभीजी 2.0’ में शिल्पा शिंदे हैं, तो वह मेरी मेहनत का नतीजा है। मैं फैंस की अधूरी इच्छाएं पूरी करने लौटी हूं।”

विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने प्रोमो को शो का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोमो बताया। उन्होंने कहा कि इस बार कॉमेडी के साथ हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। उन्होंने माना कि यह एक जोखिम भरा प्रयोग है, लेकिन शो को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए बदलाव ज़रूरी था।

मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ ने भी प्रोमो की जमकर तारीफ की और कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक हैं।वहीं अनिता भाभी का किरदार निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ शो का उन्नत संस्करण है, जिसमें कॉमेडी का मज़ा पहले जैसा ही रहेगा।

‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ का प्रीमियर 22 दिसंबर से &TV और ZEE5 पर किया जाएगा।