शाहरुख खान ने दिलजीत दोसांझ को भेजा प्यार, बोले – ‘‘उम्मीद है आर्यन ने ज्यादा परेशान नहीं किया’’

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-09-2025
Shahrukh Khan sent love to Diljit Dosanjh, said – “Hope Aryan did not trouble you too much”
Shahrukh Khan sent love to Diljit Dosanjh, said – “Hope Aryan did not trouble you too much”

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 ‘द बै***ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का तीसरा गाना ‘तेनू की पता’ हाल ही में रिलीज़ हुआ, जो दिलजीत दोसांझ और डायरेक्टर आर्यन खान के बीच एक अनपेक्षित म्यूज़िकल कोलैबोरेशन को दर्शाता है.
 
गाने की रिलीज़ के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने दिलजीत को सोशल मीडिया पर एक भावुक मैसेज भेजा। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘दिलजीत पाजी को दिल से धन्यवाद और बड़ी झप्पी… आप बहुत अच्छे और दयालु हैं. उम्मीद है आर्यन ने आपको ज्यादा परेशान नहीं किया होगा. लव यू.’’
 
शाहरुख ने इसके साथ स्टूडियो का बिहाइंड द सीन्स वीडियो भी शेयर किया, जिसमें आर्यन खान, दिलजीत दोसांझ और पूरी टीम के साथ गाने की रिकॉर्डिंग और ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन के मजेदार पल कैद हैं. एक मौके पर दिलजीत और आर्यन को शाहरुख से फोन पर बात करते हुए भी देखा जा सकता है, जहां शाहरुख मजाक करते नजर आते हैं.
 
वीडियो के अंत में दिलजीत आर्यन की सिंगिंग स्किल्स देखकर हैरान रह जाते हैं और कहते हैं, ‘‘नो वे! आपने गाया है?’’
दिलजीत ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आर्यन की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘आर्यन बहुत ही कमाल का सिंगर है. अगर म्यूज़िक में आ गया ना तो बता रहा हूं… बचो।’’
 
‘तेनू की पता’ आर्यन खान के सिंगिंग डेब्यू को दर्शाता है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और उज्ज्वल गुप्ता ने भी आवाज़ दी है. यह गाना मनोज पाहवा के किरदार पर फिल्माया गया है और इसमें बैडशाह भी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आते हैं.
 
गाने को उज्ज्वल गुप्ता ने कंपोज़, अरेंज और प्रोड्यूस किया है, जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। इससे पहले मेकर्स दो गाने ‘बदली सी हवा है’ और ‘तू पहली तू आख़िरी’ रिलीज़ कर चुके हैं। तीसरे सिंगल में दिलजीत के पंजाबी अंदाज़ को आधुनिक प्रोडक्शन के साथ मिलाकर नया वाइब दिखाया गया है.