कन्नड़ फ़िल्मकार एस. नारायण, पत्नी व बेटे पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-09-2025
Kannada filmmaker S. Narayan, his wife and son booked for dowry harassment
Kannada filmmaker S. Narayan, his wife and son booked for dowry harassment

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कन्नड़ अभिनेता और फ़िल्मकार एस. नारायण, उनकी पत्नी भाग्यवती और बेटे पवन के ख़िलाफ़ बेंगलुरु पुलिस ने कथित दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.
 
जयनभारती पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता पवित्रा, जो पवन की पत्नी हैं, ने आरोप लगाया है कि 2021 में शादी के समय दहेज दिए जाने के बावजूद उनसे और अधिक पैसों की मांग की गई.
 
शिकायत के अनुसार, पवन बेरोज़गार थे और घर पर ही रहते थे, जबकि पवित्रा घर के ख़र्च उठाती थीं। बाद में पवन ने ‘कला सम्राट टीम अकादमी’ नामक फ़िल्म संस्थान खोलने के लिए पैसों की मांग की। पवित्रा ने अपनी मां के गहने गिरवी रखकर पैसे जुटाए और पवन को दिए.
 
हालांकि यह संस्थान घाटे में चला गया और बंद हो गया। पवित्रा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 10 लाख रुपये का कर्ज़ लेकर भी अपने पति को दिया, लेकिन बाद में उन्हें घर से निकाल दिया गया.
 
पवित्रा ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85 तथा दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धाराओं 3 और 4 के तहत दर्ज किया है.
 
एस. नारायण कन्नड़ फ़िल्मों के लोकप्रिय फ़िल्मकार हैं, जिनकी चर्चित फ़िल्मों में अनुरागदा अलेगालु, मेघा माले, थावरीना थोट्टिलु और बेवु बेला शामिल हैं.