रानी मुखर्जी के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख खान ने डांस के साथ मनाया जश्न

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 01-09-2025
Shahrukh Khan celebrated Rani Mukherjee's National Award win with dance
Shahrukh Khan celebrated Rani Mukherjee's National Award win with dance

 

मुंबई (महाराष्ट्र)

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी फिल्म कुछ कुछ होता है की सह-कलाकार रानी मुखर्जी के साथ एक प्यारा सा डांस करते हुए उनके राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (नेशनल अवॉर्ड) जीतने का जश्न मनाया।

सोमवार को शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया, जिसमें वे और रानी फिल्म The Ba**ds of Bollywood* के गाने "तू पहली तू आख़िरी" पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

हालांकि शाहरुख अब भी अपनी बांह की चोट से उबर रहे हैं, फिर भी उन्होंने डांस स्टेप्स को सहजता से अंजाम दिया, वहीं रानी मुखर्जी ने अपने शानदार अंदाज़ से इस पल को और भी खास बना दिया। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।

'जवान' स्टार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा:"नेशनल अवॉर्ड… हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई… याय… बधाई हो रानी, तुम एक रानी हो और हमेशा प्यार रहेगा।"

फैंस इस एपिक रीयूनियन पर बेहद उत्साहित नजर आए। एक यूज़र ने लिखा, "राहुल और टीना वापस आ गए!", जबकि दूसरे ने कहा, "ऐसी मुलाकात की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी।"

रानी मुखर्जी को हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। यह उनके करीब 30साल लंबे करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है।

रानी ने पुरस्कार मिलने पर कहा:"मैं भावुक हूं कि मुझे Mrs. Chatterjee vs Norway के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह मेरे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है। एक कलाकार के रूप में मुझे कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला और दर्शकों से अपार प्यार भी मिला है। मैं जूरी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।"

इसी समारोह में शाहरुख खान को भी 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा:"राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे जीवन का एक ऐसा क्षण है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अगली बार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।