मलिक असगर हाशमी
एक आतंकवादी हमले के बाद भारतीय फिल्मी दुनिया में पाकिस्तानी कलाकारों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. मगर कई साल बाद ‘पिछले दरवाजे’ से न केवल उनकी एंट्री भारतीय फिल्मों में शुरू हो गई है. कुछ चर्चित पाकिस्तानी धारावाहिकों को भारतीय टीवी चैनलों पर प्रसारित करने की भी तैयारी चल रही है.
कुछ समय पहले पाकिस्तान की चर्चित फिल्म ‘मौला जट्ट’ के भारत के सिनेमाघरांे में दिखाए जाने की खबर आई थी, तब बड़ा बवाल मचा था. इसके बाद फिल्म को दिल्ली और पंजाब के सिनेमाघरों में दिखाए जाने से रोक दिया गया था.
मगर अब इसके उलट न केवल दोनों देशों के कलाकारों के सहयोग से फिल्में बनने लगी हैं, एक दूसरे की फिल्मों में काम भी करने लगे हैं. खासकर पाकिस्तानी फिल्मी कलाकारों का भारतीय फिल्मों में प्रवेश शुरू हो गया है.
हाल में आई पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा-3’ में पाकिस्तानी कलाकार नासिर चुनौटी इसमें अदाकारी करते दिखाई दिए थे. इसी तरह इन दिनों सोशल मीडिया पर पंजाबी फिल्म
‘चौपाल' का ट्रेलर चल रहा है, जिसमें पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तेखार ठाकुर सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों को देखा जा सकता है.
इस फिल्म में एम्मी विर्क और नैन चावला मुख्य भूमिका में हैं. यही नहीं इफ्तिखार ठाकुर ने
सिद्धू मूसेवाला पर फिल्म बनाने का भी ऐलान किया है. उन्हांेने सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म से बात करते हुए बताया-मूसावाला उनके गहरे दोस्त थे.
हत्या से कुछ दिनों पहले उनकी मुलाकात हुई थी. मूसावाला पर बनने वाली फिल्म के मुख्य किरदार के लिए पंजाब के एक आम व्यक्ति का चयन किया गया है. इफ्तिखार ठाकुर के अनुसार, मुख्य भूमिका के लिए एक ऐसे व्यक्ति का चयन किया गया है, जिसका संबंध फिल्मी दुनिया से नहीं है.
यही नहीं पाकिस्तानी कलाकार नासिर चुनौटी ने बताया-कैरी ऑन जट्टा 3 के मुख्य कलाकार गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा फिल्म के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं. पाकिस्तान में उनके कई शहरों में शो रखे गए हैं.
मामला केवल पंजाबी फिल्मों तक सीमित नहीं है. बाॅलीवुड की फिल्में भी पाकिस्तानी कलाकार करने लगे हैं.पाकिस्तानी एक्ट्रेस ऐनी जाफरी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी.ऐनी जाफरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड फिल्म निर्माता सरम मोमिन द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म कुक में अभिनय कर रही हैं.
इस फिल्म से शक्ति कपूर के बेटे सिद्धार्थ कपूर बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.दूसरी ओर, पाकिस्तानी अभिनेता अली खान (Alyy Khan) मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के साथ वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आ रहे हैं.काजोल के साथ अली खान के बोल्ड सीन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.काजोल ने दो दशकों से भी अधिक समय में ऐसा दृश्य कभी रिकॉर्ड नहीं कराया है.
वेब सीरीज द ट्रायल अमेरिकी सीरीज द गुड वाइफ का आधिकारिक रीमेक है, जो काजोल के पति, अभिनेता अजय देवगन द्वारा निर्मित है.कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए अली खान ने बताया था कि वह आने वाली वेब सीरीज में काजोल के बॉयफ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं.
बोल्ड सीन के बारे में उन्होंने पहले ही बताया था कि इस में काजोल के साथ एक बोल्ड सीन है, जिसे दोनों ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से फिल्माया है.अली खान इससे पहले शाहरुख के साथ फिल्म डॉन 2 में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्में की हैं.
इसके अलावा अब पाकिस्तान के लोकप्रिय नाटक ‘मेरे पास तुम हो’ को भारतीय मनोरंजन चैनल पर प्रसारित करने की तैयारी है.साल 2019 में जब अन्य पाकिस्तानी ड्रामा के बीच ड्रामा सीरियल ‘मेरे पास तुम हो’ प्रसारित हुआ तो इसने लोकप्रियता के झंडे गाड़ दिए थे. यह सिलसिला इतना बढ़ा कि पहली बार किसी नाटक का आखिरी एपिसोड सिनेमाघरों में दिखाने का फैसला किया गया.
शुक्रवार को टीवी चैनल जिंदगी ऑफिशियल ने इंस्टाग्राम पर बताया कि लोकप्रिय नाटक ‘मेरे पास तुम हो’ जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.खलीलुर रहमान कमर द्वारा लिखित इस नाटक में हुमायूं सईद, अयेजा खान और अदनान सिद्दीकी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है.
नाटक में शाहवर की भूमिका निभाने वाले अदनान सिद्दीकी ने हाल में एक पॉडकास्ट में भाग लेते हुए मजाकिया लहजे में कहा था कि अगर उन्हें पता होता कि नाटक ‘मेरे पास तुम हो’ इतना सफल होगा, तो ज्यादा फीस मांगते.
अदनान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि नाटक इतना बड़ा हिट होगा.उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय निर्देशक नदीम बेग और हुमायूं सईद को जाता है.नाटक में हुमायूं सईद और अयेजा खान के अभिनय की काफी सराहना की गई.
हालांकि, नाटक में दानिश की भूमिका निभाने वाले हुमायूं सईद ने एक भारतीय समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, जब मैंने कई डायरेक्टर्स को ड्रामा सीरियल ‘मेरे पास तुम हो’ की कहानी दिखाई तो उन्होंने दानिश के रोल को बेहद बोरिंग बताया.लेकिन कहीं न कहीं मुझे यह नाटक पसंद आ रहा था और मेरा दिल कह रहा था कि इसमें कुछ खास है.
इस मौके पर हुमायूं सईद ने अफसोस जताया कि दुर्भाग्य से पाकिस्तानियों और भारतीयों को एक-दूसरे के देश में जाने के लिए वीजा नहीं मिलता है.दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा करना लगभग असंभव हो गया है. यह सच नहीं है, क्योंकि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और हमारे राजनेताओं को यह बात समझनी चाहिए.
हुमायूं सईद ने आगे कहा कि दोनों देशों के लोगों का लहजा और भाषा एक जैसी है. दोनों के रिश्तेदार एक-दूसरे के देश में रहते हैं, इसलिए उनके आने-जाने पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए.उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता भारत जाकर उनका जन्म स्थान देखना चाहते थे, लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी. उनकी मृत्यु हो गई.
हुमायूं सईद की तरह पाकिस्तान के दूसरे कलाकार भी बाॅलीवुड से बेहतर रिश्ता चाहते हैं. एक दूसरे के करीब आने के लिए समय-समय पर भारतीय कलाकारों की तारीफ भी करते हैं. इसके लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया जाता है.
हाल में भारतीय एक्टर एमी विर्क ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सीनियर एक्टर नोमान एजाज की तारीफ की थी, जबकि ‘पठान’ आने पर पाकिस्तानी कलाकारों ने शाहरुख खान की तारीफ के पुल बांधे थे. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर हाल में ‘बाहुबलि’ के निर्माण की जमकर तारीफ की गई थी.
बता दूं कि चार वर्ष पहले पुलवामा में 14 फरवरी को हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद होने के बाद एक तरह से बॉलीवुड के दरवाजे पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बंद कर दिए गए थे. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह बैन कर रखा है.
तब संगठन ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. संगठन की ओर से महासचिव रौनक सुरेश जैन ने नोटिस जारी करते हुए कहा था- पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हमारी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिवार वालों के साथ हैं.
हमारे लिए देश सबसे पहले है और हम अपने देश के साथ खड़े हैं. एसोसिएशन की इस चेतावनी के बाद पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और राहेत फतेह अली खान को तत्तकाल भारत छोड़ना पड़ा था. यही नहीं टी-सीरीज कंपनी के मुखिया भूषण कुमार ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने ‘बारिशें’ को अनलिस्टेड कर दिया था.
टी-सीरीज ने आतिफ असलम के गाने यूट्यूब से भी हटा दिए थे.पुलवामा आतंकी हमलों के बाद सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ और ‘नोटबुक’ से भी आतिफ असलम को रूखसती दे दी गई थी. खबरों के मुताबिक, आतिफ की जगह अन्य भारतीय सिंगर से गाने गवाए गए.
जाहिरी तौर पर तो कुछ नजर नहीं आ रहा है, पर हाल के दिनों में सिनेमा के स्तर पर किसने किस तरह के फैसले लिए कि पाकिस्तानी कलाकार और बाॅलीवुड फिर करीब आने लगे हैं, अब तक यह पर्दे में ही है.