पहलगाम हमले से पहले हुई थी 'सरदार जी 3' की शूटिंग, भारत-पाक अब भी खेल रहे क्रिकेट: दिलजीत दोसांझ

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
'Sardar Ji 3' was shot before the Pahalgam attack, India and Pakistan are still playing cricket: Diljit Dosanjh
'Sardar Ji 3' was shot before the Pahalgam attack, India and Pakistan are still playing cricket: Diljit Dosanjh

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 पाकिस्तानी कलाकार के साथ फिल्म में काम करने के कारण कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रविरोधी करार दिए जाने के बाद गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग पहलगाम आतंकी हमले से पहले हुई थी और उल्लेख किया कि भारत और पाकिस्तान अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं।

यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई, लेकिन विदेशी सिनेमाघरों में दिखाई गई. इस फिल्म में पाकिस्तान की हनिया आमिर भी हैं.
 
इस फिल्म ने सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर हंगामा मचा दिया, जहां कुछ लोगों ने दोसांझ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और फिल्म यूनियन ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने के लिए उनकी आलोचना की। आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे.
 
बुधवार शाम कुआलालंपुर में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आहत दिख रहे दोसांझ ने अपनी फिल्म पर हुए विवाद का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "मीडिया ने मुझे देशद्रोही दिखाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पंजाबी और सिख समुदाय कभी भी देश के खिलाफ नहीं जा सकते.
 
दोसांझ ने आगे कहा, "जब फरवरी में मेरी फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग हो रही थी, तब मैच खेले जा रहे थे। उसके बाद, पहलगाम में दुखद आतंकी हमला हुआ। उस समय और अब भी, हम हमेशा यही प्रार्थना करते हैं कि आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। फर्क इतना है कि मेरी फिल्म की शूटिंग हमले से पहले हुई थी और मैच अभी भी खेले जा रहे हैं.
 
दुबई में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं.
 
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दोसांझ संगीत कार्यक्रम में मौजूद व्यक्ति द्वारा लहराए जा रहे तिरंगे को सलामी देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
 
मलेशिया की राजधानी में एक्सियाटा एरीना में उपस्थित लोगों से कुछ शब्द कहने की अनुमति मांगने से पहले उन्होंने पंजाबी में कहा, "वह मेरे देश का झंडा है। हमेशा इसका सम्मान करें.