रिहाना बनी मां, शेयर की नन्ही परी की तस्वीर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
Rihanna becomes a mother, shares picture of little angel
Rihanna becomes a mother, shares picture of little angel

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना और उनके पार्टनर A$AP Rocky ने अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है — एक बेटी, जिसका नाम रखा गया है Rocki Irish Mayers। रिहाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी नन्हीं परी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे बच्चे को गोद में लेती दिख रही हैं.
 
 
उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि बच्ची का जन्म 13 सितंबर 2025 को हुआ. दोनों का यह पहला बेटा नहीं है — वे पहले से ही दो बेटों के माता-पिता हैं, जिनका नाम है RZA और Riot. 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by badgalriri (@badgalriri)

इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. प्रशंसकों ने रिहाना को बधाइयाँ दी हैं और नए परिवार के सदस्य का स्वागत किया है.