अमेजन एमएक्स प्लेयर ने 'मेड इन इंडिया-ए टाइटन स्टोरी' की पहली झलक जारी की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
Amazon MX Player releases the first look of 'Made in India - A Titan Story'
Amazon MX Player releases the first look of 'Made in India - A Titan Story'

 

मुंबई

अमेजन एमएक्स प्लेयर ने बृहस्पतिवार को अपनी आगामी सीरीज "मेड इन इंडिया-ए टाइटन स्टोरी" की पहली झलक (फर्स्ट लुक) जारी की। यह शो भारत के मशहूर ब्रांड टाइटन को स्थापित करने और उसे सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाने के पीछे जे.आर.डी. टाटा और जेरेक्स देसाई की विरासत को दर्शकों के सामने पेश करता है।

इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जे.आर.डी. टाटा का प्रतिष्ठित किरदार निभा रहे हैं, जबकि जिम सर्भ, टाटा समूह के लिए टाइटन को सफल बनाने वाले दिग्गज प्रबंधकर्ता जेरेक्स देसाई की भूमिका में नज़र आएंगे।

कलाकार समूह में नमिता दुबे, वैभव तत्ववादी, कावेरी सेठ, लक्षवीर शरण और परेश गनात्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं। यह शो ऑलमॉयटी मोशन पिक्चर के बैनर तले प्रभलीन संधू द्वारा निर्मित किया गया है, जिसका निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है और लेखन करण व्यास ने किया है।

नसीरुद्दीन शाह ने जे.आर.डी. टाटा का किरदार निभाने को अपने लिए सम्मान और ज़िम्मेदारी दोनों बताया। उन्होंने कहा, "वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनमें दूरदर्शिता और इंसानियत दोनों का संगम था। ऐसी कहानियाँ बहुत कम मिलती हैं जो आधुनिक भारत के निर्माण से इस तरह जुड़ी हों। 'मेड इन इंडिया' सिर्फ एक कंपनी का नाम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी विरासत है जो आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है।"

जिम सर्भ ने इस शो को "दृढ़ता, नवाचार और सबसे बढ़कर अपने आप से बढ़कर किसी बड़े विचार में विश्वास करने" के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "जेरेक्स देसाई एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जो ऐसे अवसरों को पहचान लेते थे जिन पर दूसरों को संदेह होता था। उनका किरदार निभाने से मुझे यह समझने का मौका मिला कि कुछ स्थायी और बेहतरीन बनाने के लिए कितना दृढ़ संकल्प चाहिए।"