‘द मिर्जा मलिक शो’ के सेट से सानिया मिर्जा की तस्वीर वायरल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-11-2022
‘द मिर्जा मलिक शो’ के सेट से सानिया मिर्जा की तस्वीर वायरल
‘द मिर्जा मलिक शो’ के सेट से सानिया मिर्जा की तस्वीर वायरल

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने आगामी शो द मिर्जा मलिक शो के सेट से नई तस्वीर साझा की हैं, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफों की बौछार कर रहे हैं.अपने कपड़ों और स्टाइल के लिए फैन्स के बीच लोकप्रिय सानिया मिर्जा ने एक बार फिर लोगों को अपनी तारीफों के पुल बांधने को मजबूर कर दिया.


 
 

 

 
 
 
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पिंक कलर की हॉट ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं जो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.भारतीय टेनिस स्टार की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर खबर लिखने तक साढ़े 66 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि ट्विटर पर सैकड़ों अकाउंट्स से तस्वीरें पसंद की जा रही हैं.

 

sani

इस फोटो पर सानिया मिर्जा के फैन्स का कहना है कि वो वेस्टर्न से ज्यादा ईस्टर्न कपड़ों में खूबसूरत लगती हैं.गौरतलब है कि द मिर्जा मलिक शो पर पिछले दो साल से काम चल रहा है.0शो का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है, जबकि इसकी पहली झलक मार्च 2022में सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी.

यह भी पढ़ें: तलाक की अफवाह उड़ाने वालों को झटका, पति-पत्नी साथ दिखेंगे ‘द मिर्जा मलिक शो’ में