रात के 12 बजे सलमान ने किया पोस्ट, घबराए फैन्स

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 28-07-2025
Salman posted at 12 in the night, fans got worried
Salman posted at 12 in the night, fans got worried

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और भाईजान सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं और शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच एक्टर ने देर रात 12 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में सलमान ने अपनी गलतियों और बीते कल के बारे में बात की है. वैसे तो सलमान सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन जब भी वह कोई पोस्ट करते हैं, तो वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है.
 
किस बात से सलमान को हुआ पछतावा?

अपनी पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है कि वर्तमान आपका अतीत बन जाता है, अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है. वर्तमान एक गिफ्ट है, सही काम करो, बार-बार गलतियां करना आदत बन जाती है और फिर आपका कैरेक्टर खराब हो जाता है. किसी को दोष मत दो, कोई भी तुम्हें वह काम नहीं करवा सकता है जो तुम नहीं करना चाहते हो. मेरे पिता ने अभी-अभी मुझसे यही कहा है, यह बिल्कुल सच है. काश मैंने यह पहले सुना होता, लेकिन अभी देर नहीं हुई है.
 
फैन्स को हुई चिंता

एक्टर के इस पोस्ट को लेकर उनके फैन्स चिंता में आ गए हैं. हालांकि, कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि आपका कैप्शन बहुत अच्छा है और यह सच है. वहीं, कई लोगों ने कैप्शन लिखकर हार्ट इमोजी बनाई है. दूसरे ने कहा कि सुपर भाईजान.
 
सलमान की अपकमिंग मूवी

सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर थी जिसमें वह कुछ ज्यादा दम नहीं दिखा पाए थे. कमाई के मामले में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. हालांकि, उनकी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर फैन्स बहुत उत्साहित हैं. फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है.