रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-01-2026
Ranveer Singh's 'Dhruvandhar' creates history at the box office.
Ranveer Singh's 'Dhruvandhar' creates history at the box office.

 

नई दिल्ली।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के महज एक महीने के भीतर ही भारतीय बॉक्स ऑफिस की तस्वीर बदल कर रख दी है। जहां हाल ही में रिलीज हुई ‘इक्कीस’ और ‘तू मेरी मैं तेरा’ जैसी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में संघर्ष कर रही हैं, वहीं रणवीर सिंह स्टारर यह एक्शन थ्रिलर लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही है।

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी जियो स्टूडियोज ने भारतीय मीडिया को बताया है कि ‘धुरंधर’ अब तक वैश्विक स्तर पर करीब 1,240 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यह आंकड़ा अपने आप में ऐतिहासिक है, क्योंकि आमतौर पर इतनी बड़ी कमाई करने वाली भारतीय फिल्में तमिल, तेलुगु और हिंदी जैसी कई भाषाओं में रिलीज होती हैं। इसके उलट, ‘धुरंधर’ केवल हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी।

इसी खास वजह से फिल्म ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और एक ही भाषा में रिलीज होने के बावजूद यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हो गई है। बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म की मजबूत पटकथा, भव्य निर्माण शैली और दमदार निर्देशन ने भाषा की सीमाओं को पूरी तरह खत्म कर दिया।

फिल्म की कहानी एक निडर सेना अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी भूमिका रणवीर सिंह ने निभाई है। वह चार बेहद खतरनाक आतंकवादियों से अकेले मोर्चा लेता है और देश की सुरक्षा के लिए हर हद पार करता है। रणवीर का यह अवतार दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है और उनकी अभिनय क्षमता की जमकर तारीफ हो रही है।

हालांकि, सोशल मीडिया पर रणवीर के किरदार को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस पर सफाई देते हुए सेंसर बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फिल्म में दिखाया गया किरदार पूरी तरह काल्पनिक है और इसका किसी वास्तविक व्यक्ति या घटना से सीधा संबंध नहीं है।

नए साल की शुरुआत में मिली इस जबरदस्त सफलता ने न सिर्फ रणवीर सिंह के करियर को नई ऊंचाई दी है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक नए युग की शुरुआत का संकेत दिया है। ‘धुरंधर’ ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत कंटेंट और प्रभावशाली प्रस्तुति के दम पर भाषा की दीवारें तोड़ी जा सकती हैं।