मुंबई
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो पहले से काफी दुबले-पतले नज़र आए. इस क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है.
वीडियो में कपिल आरामदायक एथलेटिक लुक में दिखाई दे रहे हैं, ब्लैक ग्लेयर्स और स्टाइलिश स्पोर्ट्स शूज़ में पोज़ देते हुए। लेकिन उनका बदला हुआ लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है.
फैंस की चिंता: "क्या कपिल ठीक हैं?"
कई फैंस ने कमेंट कर कहा कि कपिल ने बहुत ज़्यादा वजन कम कर लिया है और कुछ ने यहां तक कह दिया कि वो पहले की तुलना में अस्वस्थ लग रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "कपिल को देखकर चिंता हो रही है, इतना वज़न अचानक कैसे कम हो गया?"
ओज़ेम्पिक का ज़िक्र फिर से चर्चा में
कपिल शर्मा की इस नई तस्वीर के बाद ओज़ेम्पिक (Ozempic) को लेकर सोशल मीडिया पर बहस एक बार फिर तेज़ हो गई है. यह वही दवा है जिसके ज़रिए कुछ सेलेब्स के वज़न कम करने की अफवाहें पहले भी उठ चुकी हैं। इससे पहले करण जौहर और राम कपूर जैसे सितारे भी अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। हालांकि दोनों ने ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल करने से साफ इनकार किया था.
करण जौहर ने एक बयान में कहा था, "मैंने कोई दवा नहीं ली है. मैं हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो कर रहा हूँ – सही खानपान, नियमित व्यायाम और मानसिक रूप से फिट रहने की कोशिश कर रहा हूँ."
वर्क फ्रंट पर कपिल शर्मा
वहीं प्रोफेशनल मोर्चे पर बात करें तो कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की घोषणा की है. यह उनकी 2015 में आई सुपरहिट फिल्म किस किस को प्यार करूं का सीक्वल होगी. इस बार फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान की जगह अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं, जो मूल फिल्म के लेखक भी थे और द कपिल शर्मा शो से भी जुड़े रहे हैं.
अब फैंस कपिल के वज़न में बदलाव को लेकर चिंतित हैं, लेकिन साथ ही उनकी अगली फिल्म को लेकर उत्साहित भी हैं. सोशल मीडिया पर ये बहस अभी थमने का नाम नहीं ले रही – क्या ये सिर्फ फिटनेस है या कुछ और?