पटौदी परिवार का त्योहारों : सोहा, करीना और सैफ की तस्वीरें हुईं वायरल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-10-2025
Pataudi family's festive celebrations: Pictures of Soha, Kareena and Saif go viral
Pataudi family's festive celebrations: Pictures of Soha, Kareena and Saif go viral

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
बॉलीवुड के चर्चित पटौदी परिवार ने इस त्योहार सीज़न पर अपने खूबसूरत पलों की झलक सोशल मीडिया पर साझा की, जिसने फैन्स के दिल जीत लिए। सोहा अली खान, करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने परिवार संग बिताए खास लम्हों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिन पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया।
 
सोहा अली खान ने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ पारंपरिक परिधान में खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। इनाया गुलाबी लहंगे में बेहद प्यारी लग रही थीं, जबकि सोहा ने ऑफ-व्हाइट साड़ी और पारंपरिक गहनों में त्योहार का रंग भर दिया। तस्वीरों के साथ सोहा ने कैप्शन लिखा—“रोशनी और मुस्कुराहट से भरा त्योहार।”
 
वहीं करीना कपूर खान ने अपने घर पर सैफ अली खान और बच्चों तैमूर व जहांगीर के साथ त्योहार मनाया। करीना ने गोल्डन एथनिक आउटफिट में सादगी और स्टाइल का खूबसूरत संगम दिखाया, जबकि सैफ ने कुर्ता-पायजामा में रॉयल लुक अपनाया। परिवार की सामूहिक तस्वीर में सभी मुस्कुराते नज़र आए, जिसे फैन्स ने “परफेक्ट फैमिली गोल्स” बताया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

करीना ने अपने पोस्ट में लिखा—“घर में खुशियों की रौशनी और दिल में शांति का त्योहार।” सैफ ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा—“परिवार और परंपरा, दोनों ही दिल के करीब हैं।”
 
इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स हासिल किए। पटौदी परिवार के इस पारंपरिक और खुशनुमा अंदाज़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल ग्लैमर के नहीं, बल्कि अपनापन और संस्कृति के भी प्रतीक हैं।