नए डांसिंग स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्मफेयर मंच पर मचाया धमाल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 10-11-2025
New dancing star Siddhant Chaturvedi rocks the Filmfare stage
New dancing star Siddhant Chaturvedi rocks the Filmfare stage

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली  
 
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का टेलीकाॅस्ट देशभर में तब चर्चा का विषय बन गया, जब सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी। अपनी करिश्माई पर्सनैलिटी और दमदार ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर सिद्धांत ने ऐसा हाई-एनर्जी एक्ट पेश किया कि वो रात की सबसे चर्चित प्रस्तुति बन गई।
 
हिंदी सिनेमा में डांस को नई पहचान देनेवाले दिग्गज सितारों को शानदार ट्रिब्यूट देते हुए सिद्धांत ने दर्शकों को बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक डांस युगों की सैर करवाई। इसकी शुरुआत उन्होंने शम्मी कपूर के सदाबहार गाने “चाहे कोई मुझे जंगली कहे” से की, जिसमें उन्होंने उस दौर की बेफिक्र अदा और जोश को बखूबी जिया। इसके बाद उन्होंने जीतेंद्र के “एक आंख मारूं तो” पर झूमते हुए सबको नचा दिया, और फिर मिथुन चक्रवर्ती के “जूली जूली” पर डिस्को बीट्स से माहौल में आग लगा दी।
 
इसके बाद सिद्धांत ने अपने अंदाज़ में मस्ती का तड़का लगाया “साड़ी के फॉल सा” पर, जिसमें उनका स्टाइल और आत्मविश्वास देखते ही बनता था। ग्रैंड फिनाले में उन्होंने ऋतिक रोशन के “कहो ना... प्यार है” और “दिल ने दिल को पुकारा” के आइकॉनिक स्टेप्स दोहराए और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
 
गौरतलब है कि उनके हर मूव में जो नजाकत, लय और ऊर्जा थी, उससे मंच सचमुच जीवंत हो उठा। सिद्धांत की ट्रांजिशन इतनी स्मूद थी कि हर कठिन स्टेप भी सहज लग रही थी। इसी के साथ चेहरे के भाव, बॉडी लैंग्वेज और एनर्जी सब कुछ एकदम परफेक्ट थी।
 
अब तक किसी भी फिल्म में अपने डांस का जलवा नहीं दिखानेवाले सिद्धांत ने इस परफॉर्मेंस से इस कदर सबको हैरान कर दिया कि सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई। उनके फैंस के साथ इंडस्ट्री के तमाम लोग, अब एक सुर में सिद्धांत के डांस की तारीफ़ करते हुए यही कह रहे हैं कि “अब तो सिद्धांत को डांस फिल्म में देखना ही है!”
 
सोशल मीडिया की बात करें तो, एक यूज़र ने लिखा है, “सिद्धांत में ऋतिक की ग्रेस है और रणवीर की एनर्जी है, वाह क्या परफॉर्मर है!”
दूसरे ने ट्वीट किया, “कभी नहीं सोचा था कि सिद्धांत इतना जबरदस्त डांसर है! इसे फुल-ऑन डांस फिल्म में कास्ट करो अभी!”
एक और पोस्ट में लिखा गया, “बिना किसी मेहनत के, पूरे स्टाइल और करिश्मे के साथ, सिद्धांत ने फिल्मफेयर स्टेज को अपना बना लिया।”