सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो औरत एक्ट्रेस नहीं थी’

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-12-2025
Sunita Ahuja broke her silence on Govinda's affair, saying,
Sunita Ahuja broke her silence on Govinda's affair, saying, "That woman was not an actress."

 

नई दिल्ली

वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता Govinda की निजी ज़िंदगी को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर उनकी पत्नी Sunita Ahuja ने पहली बार खुलकर बात की है। सुनीता आहूजा ने स्वीकार किया है कि उनके पति का किसी महिला के साथ अफेयर था, लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह महिला किसी फिल्म अभिनेत्री से जुड़ी नहीं थी।

मीडिया से बातचीत में सुनीता आहूजा ने कहा कि साल 2025 उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी कठिन रहा। गोविंदा के किसी दूसरी महिला के साथ जुड़ाव को लेकर फैली चर्चाओं और विवादों ने उनकी पारिवारिक ज़िंदगी को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया, लेकिन उन्होंने सच्चाई को समझने और हालात को संभालने की कोशिश की।

सुनीता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस महिला का नाम गोविंदा से जोड़ा जा रहा है, वह कोई एक्ट्रेस नहीं थी। उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं कि वह महिला अभिनेत्री नहीं थी, क्योंकि एक्ट्रेस ऐसी बातें या हरकतें नहीं करतीं। लोग बेवजह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी लड़कियों का नाम घसीट देते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह महिला गोविंदा से प्यार नहीं करती थी, बल्कि उनकी दौलत और पहचान में ज्यादा दिलचस्पी रखती थी। सुनीता के मुताबिक, “अगर कोई इंसान किसी से सिर्फ पैसों के लिए जुड़ता है, तो वह रिश्ता कभी सच्चा नहीं हो सकता।”

1987 में गोविंदा से शादी करने वाली सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्होंने इस पूरे साल को अपने जीवन का सबसे बुरा दौर माना है। लगातार अफवाहें, मीडिया की सुर्खियां और सोशल मीडिया पर चर्चाएं उनके लिए बेहद तकलीफदेह रहीं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहतीं कि ये विवाद हमेशा के लिए उनकी शादी और परिवार पर असर डालें।

सुनीता ने उम्मीद जताई कि आने वाला साल उनकी फैमिली लाइफ के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि गोविंदा इन सभी विवादों को खत्म करें और हम नए साल की शुरुआत शांति और समझदारी के साथ करें।”

गौरतलब है कि इसी साल की शुरुआत में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें भी सामने आई थीं, जिन्हें सुनीता ने सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव जरूर आए हैं, लेकिन अलग होने जैसी कोई बात नहीं है।