अरबाज़-शूरा की एनिवर्सरी पार्टी में सलमान खान का मस्तीभरा अंदाज़

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-12-2025
Salman Khan's fun-filled style at Arbaaz and Shura's anniversary party.
Salman Khan's fun-filled style at Arbaaz and Shura's anniversary party.

 

मुंबई

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने चिर-परिचित मस्तीभरे अंदाज़ में नजर आए। मौका था उनके भाई अरबाज़ खान और भाभी शूरा खान की शादी की सालगिरह का। इस खास फैमिली सेलिब्रेशन में सलमान ने न सिर्फ अपनी मौजूदगी से महफिल सजाई, बल्कि अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ हंसी-मजाक कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।

यह एनिवर्सरी पार्टी बेहद निजी रखी गई थी, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल हुए। मीडिया के सामने पोज़ देते समय सलमान खान ने शेरा को हल्के-फुल्के अंदाज़ में छेड़ा, जिससे दोनों के बीच की गहरी दोस्ती और सालों पुराना बॉन्ड साफ झलकता नजर आया। इस दौरान की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सलमान शेरा के पोज़ देने के अंदाज़ पर मज़ाक करते दिखाई दे रहे हैं।

पार्टी के लिए सलमान खान ने ऑल-ब्लैक लुक चुना। वह ब्लैक जींस और सादी ब्लैक टी-शर्ट में बेहद स्टाइलिश नजर आए। वहीं, खान परिवार के कई सदस्य इस जश्न में शामिल हुए, जिनमें सलीम खान, सलमा खान, अरहान खान, सोहेल खान, निर्वान खान और अलवीरा अग्निहोत्री जैसे नाम शामिल हैं।

इससे पहले, शूरा खान ने अरबाज़ खान को उनकी शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया के जरिए एक बेहद प्यारा संदेश दिया था। उन्होंने अरबाज़ के मजेदार डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं कहती हूं कि हमारे साथ कभी बोरियत नहीं होती, तो मैं बिल्कुल भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहती। दो साल, अनगिनत वीडियो और ढेर सारी हंसी। तुम्हारे साथ जिंदगी मेरा सबसे पसंदीदा शोर-शराबा है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे हमेशा के एंटरटेनर और प्यार।”

इस साल यह कपल अपनी दूसरी सालगिरह मना रहा है। कुछ ही महीने पहले दोनों ने अपनी पहली संतान, बेटी सिपारा खान का स्वागत किया था। इस खुशखबरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा किया था।

गौरतलब है कि अरबाज़ खान ने 24 दिसंबर 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। शादी से पहले दोनों करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।