Malti Chahar and Tanya Mittal's 'mini skirt' comment sparks controversy on Bigg Boss 19
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक नया विवाद सामने आया है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर और तान्या मित्तल के बीच की दोस्ती अब टकराव में बदलती नज़र आ रही है। शो के नए प्रोमो में मालती चहर को तान्या की “संस्कारी” छवि पर तंज कसते हुए देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
प्रोमो में मालती, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के साथ बैठी नज़र आती हैं। बातचीत के दौरान वह कहती हैं, “वो घर में खुद को ‘सती सावित्री’ दिखाने की कोशिश करती है, लेकिन बाहर की उसकी पर्सनैलिटी कुछ और ही है।” इसके बाद मालती आगे कहती हैं, “मिनी स्कर्ट्स में भी वीडियो हैं इसके। समझ रहे हो क्यों ये मीम मटीरियल है? क्योंकि वो कहती कुछ और है, है कुछ और.”
मालती की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई, लेकिन दर्शकों का बड़ा वर्ग इसे पसंद नहीं कर पाया। कई यूज़र्स ने मालती को “जजमेंटल” कहा और किसी के कपड़ों या पुराने वीडियो पर टिप्पणी करने को अनुचित बताया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि “कपड़े किसी के संस्कार नहीं बताते” और यह कि महिलाओं को उनके पहनावे से नहीं परखा जाना चाहिए.
वहीं, शो में इस वक्त घरवाले अलग-अलग गुटों में बंटते दिख रहे हैं। इस सीज़न का थीम “घरवालों की सरकार” है और इसमें गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, आमाल मलिक, तान्या मित्तल, बेसिर अली, नेहल चुदासमा, मृदुल, शहबाज़ बटेशाह और मालती चहर जैसे प्रतिभागी शामिल हैं.
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो JioCinema पर रात 9 बजे और Colors TV पर 10:30 बजे प्रसारित होता है। मालती की यह टिप्पणी आने वाले एपिसोड में घर के माहौल और रिश्तों पर क्या असर डालेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.