It's a wrap": Priyadarshan concludes shooting of Saif Ali Khan, Akshay Kumar starrer 'Haiwaan'
मुंबई
सैफ अली खान और अक्षय कुमार स्टारर 'हैवान' के मेकर्स ने रविवार को फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शूटिंग रैप-अप सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक्टर सैफ अली खान और फिल्म की टीम दिख रही है।
एक तस्वीर में सैफ अली खान केक काटते हुए दिख रहे थे, जबकि दूसरी में एक्टर प्रियदर्शन के साथ ग्रुप फोटो के लिए पोज देते हुए दिख रहे थे।
'हैवान' को KVN प्रोडक्शंस ने थेस्पियन फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है, और वेंकट के नारायण और शैलजा देसाई फेन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
थेस्पियन फिल्म्स ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "हमारी फिल्म 'हैवान' का रैप हो गया! आज हमारा दिल प्यार, शुक्रिया और गर्व से भरा है! जल्द ही थिएटर्स में मिलते हैं!"
अक्षय और सैफ, जिन्होंने पहले 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'यह दिल्लगी' और 'आरज़ू' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, 17 साल बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार विजय कृष्ण आचार्य की डायरेक्ट की हुई फिल्म 'टशन' में साथ देखा गया था, जो 2008 में आई थी।
एक्ट्रेस सैयामी खेर भी फिल्म में अहम रोल में होंगी। मेकर्स इसे 2026 में थिएटर में रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं।