महिला आर्किटेक्ट्स का जश्न मनाना गर्व की बात: रणदीप हुड्डा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-08-2025
It is a matter of pride to celebrate women architects: Randeep Hooda
It is a matter of pride to celebrate women architects: Randeep Hooda

 

नई दिल्ली

अभिनेता रणदीप हुड्डा शनिवार को दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित वेड एशिया कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन डिज़ाइन, आर्किटेक्चर, कला और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान रणदीप ने वेड एशिया की सराहना करते हुए कहा,"यह बहुत खूबसूरत जगह है और इतना बड़ा आयोजन यहाँ हो रहा है। देशभर की महिला आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइनर्स को सेलिब्रेट किया जा रहा है। बड़े स्तर पर महिला शक्ति और उनकी उपलब्धियों का सम्मान किया जा रहा है। अब तक देश में 10,000 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए जा चुके हैं।"

रणदीप हुड्डा के आने वाले प्रोजेक्ट्स

बातचीत के दौरान रणदीप ने अपने आगामी फिल्मों को लेकर भी संकेत दिए। उन्होंने कहा,"मैं इस समय ऐसे दौर में हूँ जहाँ मुझे चुनना है कि आगे कौन-सा प्रोजेक्ट करना है। यही चीज़ मुझे ऊर्जा देती है और अगले काम को लेकर उत्साहित रखती है।"

रणदीप इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्म ऑपरेशन खुखरी वर्ष 2000 की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब सिएरा लियोन (पश्चिम अफ्रीका) में 233 भारतीय सैनिकों को विद्रोही ताक़तों ने बंधक बना लिया था। इस हाई-रिस्क मिशन में भारतीय सेना ने उन्हें छुड़ाया था। फिल्म में रणदीप मेजर जनरल पाल पुनिया की भूमिका निभा रहे हैं, जो उस वक्त 14वीं मैकेनाइज़्ड इंफैंट्री के कंपनी कमांडर थे और इस मिशन में अहम भूमिका निभाई थी।

इस साल की शुरुआत में रणदीप हुड्डा फ़िल्म्स और राहुल मित्रा फ़िल्म्स ने इस ऐतिहासिक ऑपरेशन पर फिल्म बनाने के एक्सक्लूसिव अधिकार लिए थे।

इसके अलावा रणदीप एक्शन-थ्रिलर मैचबॉक्स में भी नज़र आएंगे, जिसे उनके एक्सट्रैक्शन डायरेक्टर सैम हारग्रेव निर्देशित कर रहे हैं। इस हॉलीवुड फिल्म में उनके साथ जॉन सीना भी होंगे। मैचबॉक्स मशहूर टॉय कार लाइन पर आधारित है और इसमें बचपन के दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जो एक वैश्विक आपदा को रोकने के लिए एकजुट होते हैं।

रणदीप हुड्डा आखिरी बार फिल्म जाट में सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आए थे।