इधिका पाल ने गोविंदा के साथ एक ही मंच साझा कर जताई खुशी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-01-2026
Idhika Pal expressed her happiness at sharing the stage with Govinda.
Idhika Pal expressed her happiness at sharing the stage with Govinda.

 

नई दिल्ली।

सर्दियों के मौसम में देशभर में आयोजित हो रहे ग्रामीण और सांस्कृतिक आयोजनों में फिल्मी सितारों की मौजूदगी दर्शकों के लिए खास आकर्षण बन रही है। इसी कड़ी में हाल ही में भारत के मथुरापुर में आयोजित एक भव्य और रंगारंग समारोह में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कभी ‘डांसिंग किंग’ कहे जाने वाले गोविंदा ने अपनी मौजूदगी से समां बांध दिया। लेकिन इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा सरप्राइज तब देखने को मिला, जब टॉलीवुड की लोकप्रिय और चर्चित अभिनेत्री इधिका पाल भी उसी मंच पर नजर आईं।

इधिका पाल ने गोविंदा के साथ मंच साझा करने को अपने करियर का यादगार पल बताया। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बचपन से गोविंदा जी की फिल्में देखती आई हूं और उनके गानों पर डांस करती रही हूं। उनके जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ एक ही मंच पर होना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। यह अनुभव मेरे लिए बेहद रोमांचक और अविस्मरणीय रहा।”

अभिनेत्री ने बताया कि गोविंदा के साथ न केवल मंच साझा करना, बल्कि उनके सुपरहिट गानों पर नृत्य करने का मौका मिलना भी उनके लिए गर्व की बात थी। कार्यक्रम के दौरान दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और ऊर्जा को दर्शकों ने खूब सराहा, जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया।

इधिका ने यह भी खुलासा किया कि मंच के पीछे बातचीत के दौरान गोविंदा ने उनके लोकप्रिय गीत ‘किशोरी’ की खास तौर पर तारीफ की। उन्होंने इधिका के काम की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अपने पसंदीदा स्टार से इस तरह की तारीफ पाकर इधिका काफी भावुक और उत्साहित नजर आईं।

उन्होंने कहा, “जब गोविंदा जी जैसे बड़े कलाकार मेरे गाने की तारीफ करते हैं, तो उससे मेरे काम करने का जुनून और आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।”

गौरतलब है कि इधिका पाल ने फिल्म ‘खादान’ के जरिए टॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई थी। इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इसके अलावा हाल ही में फिल्म ‘प्रजापति 2’ में अभिनेता देव के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से खूब सराहना मिली है। हालांकि फिलहाल इधिका ने किसी नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन वह इन दिनों विभिन्न स्टेज शो और कार्यक्रमों में व्यस्त नजर आ रही हैं और अपने प्रशंसकों से जुड़ी हुई हैं।